जीएसटी दरों में बदलाव के बाद आम लोगों को खाने-पीने की चीजों से लेकर अन्य जरूरी चीजों के सस्ते होने का इंतजार है... इस बीच अब दूध के दाम घट गए हैं... बेशक नए जीएसटी रेट्स 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं उससे पहले मदर डेयरी ने मंगलवार को ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में कटौती की घोषणा की... वहीं, FMCG कंपनियों ने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले शैंपू, बिस्किट, स्नैक्स और हेल्थ ड्रिंक जैसे कई प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती की है और नए MRP के साथ प्रोडक्शन शुरू कर दिया है <br /> <br />#fmcgpricecut #gstratecuts #gst #gstupdate #gstnewrate #gstcuts #autosector #fmcg #gstupdate #fmcgratecut #newgstratecut<br /><br />~HT.318~ED.148~